Taliban's occupation of Afghanistan has created a stir all around. Since the Taliban's occupation in Afghanistan, many serious changes have started to be seen. People are painting the windows of the house with black color, so the women there have also started taking out the burqas lying in the box. There was a time when women's clothing and fashion in Afghanistan was not so guarded. Vida Samadzai has also been a part of such Afghanistan. Let's find out who is Vida Samadzai who created a ruckus for wearing a bikini. Vida Samadzai is a model-actress of Afghan origin. He was born on 22 February 1978 in Kabul. At that time there was a lot of fashion in Afghanistan. In such a situation, Vida Samadzai also got attracted towards the world of glamor and later made her career in it.
अफगानिस्तान पर तालिबाल के कब्जे ने चारों तरफ हलचल मचा दी है. अफगानिस्तान में तालिबान के काबिज होने के बाद से ही कई गंभीर बदलाव नजर आने लगे हैं. लोग घर की खिड़कियां काले रंग से रंग रहे हैं तो वहां की महिलाओं ने भी बक्से में बंद पड़े बुर्के निकालने शुरू कर दिए हैं. एक समय ऐसा भी था जब अफगानिस्तान में महिलाओं के कपड़ों और वहां के फैशन पर इतना पहरा नहीं था. Vida Samadzai भी ऐसे ही अफगानितान का हिस्सा रही हैं. आइए जानें कौन है Vida Samadzai जिनके बिकिनी पहनने पर बवाल मच गया था. Vida Samadzai अफगानी मूल की मॉडल-एक्ट्रेस हैं. उनका जन्म 22 फरवरी 1978 को काबुल में हुआ था. उस समय अफगानिस्तान में फैशन का काफी चलन था. ऐसे में Vida Samadzai भी ग्लैमर की दुनिया की ओर आकर्षित हुईं और उन्होंने आगे चलकर इसमें अपना करियर बनाया.
#VidaSamadzaiBikini